Get App

5G Services: क्या सभी स्मार्टफोन पर 5जी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है?

पांच देशों में कम से कम 7 टेलीकॉम कंपनियां स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही हैं। उदाहरण के लिए चीन में चाइना मोबाइल, चाइना टेलीकॉम और चाइना यूनिकॉम इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2022 पर 11:43 AM
5G Services: क्या सभी स्मार्टफोन पर 5जी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है?
नीलामी में रिलायंस जियो ने 5G के लिए सबसे ज्यादा और सबसे फायदेमंद वायरलेस स्पेक्ट्रम का मिक्स खरीदा है।

देश में 1 अक्टूबर (शनिवार) को 5जी टेलीकॉम सेवाएं (5G telecom services) शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज इसका उद्घाटन किया। माना जा रहा है कि टेलीकॉम सेवाओं के क्षेत्र में इससे क्रांतिकारी बदलाव आएगा। रिलायंस जियो सहित देश की तीनों बड़ी कंपनियां 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार हैं। शुरुआत में यह सेवा बड़े शहरों में शुरू की जा रही है। कंपनियों ने कहा है कि अगले दो साल में पूरे देश में यह सेवा शुरू हो जाएगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 29 अगस्त को दिवाली पर 5G सर्विसेज (5G Services) लॉन्च करने का ऐलान किया था। उसने अपनी 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में यह ऐलान किया था। उसने कहा था कि रिलायंस जियो स्टैंडअलोन 5G आर्किटेक्चर (Standalone 5G architecture) का इस्तेमाल करेगी। स्टैंडअलोन 5G आर्किटेक्चर क्या है, इसके क्या फायदे हैं, क्या यह 5G की अलग टेक्नोलॉजी है? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं।

क्या सभी स्मार्टफोन पर स्टैंडअलोन 5जी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है?

सभी स्मार्टफोन पर स्टैंडअलोन 5जी चले, यह जरूरी नहीं है। हालांकि, मार्केट में कई स्मार्टफोन हैं, जो ज्यादातर 5जी स्पेक्ट्रम बैंड्स को सपोर्ट करते हैं। कंपनियां स्टैंडएलोन 5जी की कम्पैटिबिलिटी के लिए ओवर-द-एयर अपडेट्स जारी करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें