ABG Shipyard Scam: केंद्रीय वित्तीय जांच एजेंसी ईडी ने जहाज बनाने वाली दिग्गज कंपनी एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) पर आज 22 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की है। ED ने एबीजी शिपयार्ड की 2,747 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में हुई है। ईडी ने कार्रवाई के तहत कंपनी के 2747 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के शिपयार्ड, खेती की जमीन और बैंक डिपॉजिट्स को जब्त किया है।