Afghanistan Earthquake: दुनिया के कई हिस्सों में बीते कुछ समय से भूकंप के कारण भारी तबाही मची हुई है। अफगानिस्तान से लेकर भारत के पश्चिम बंगाल और मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके पहले जापान में आए भूकंप की तबाही सबने देखी ही होगी। लगातार हो रही भूकंप की इन घटनाओं ने लोगों के मन में किसी अनहोनी को लेकर डर भर दिया है। अफगानिस्तान में 30 मिनट के भीतर दो बार भूकंप आया है। पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। जबकि दूसरी बार भूकंप के 4.8 तीव्रता के लगे।