Get App

IAF Agniveer Recruitment: वायुसेना में फिर होगी अग्निवीरों की भर्ती, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा शेड्यूल

अग्निपथ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 4:55 PM
IAF Agniveer Recruitment: वायुसेना में फिर होगी अग्निवीरों की भर्ती, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सभी पात्र महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है

IAF Agniveer Recruitment 2022-2023: भारतीय वायुसेना (IAF) ने नई अग्निवीरवायु (Agniveervayu) भर्ती के तारीखों का ऐलान कर दिया है। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सभी पात्र महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है। वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि ऑनलाइन परीक्षा जनवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी।

वायुसेना के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन को अधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि वायु सेना की ओर से पहले भी अग्निवीरवायु 2022 की भर्ती की जा चुकी है। अब 2023 के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर में शुरू कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में 'दिल' वाली रेड ट्रैफिक लाइट की तस्वीरें वायरल, पुलिस ने बताया क्या है इसका मकसद

आगामी भर्ती में मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स 12वीं में हासिल करने वाले अथवा 3 साल इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें