Get App

Nagpur Violence: 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ...', महाराष्ट्र सरकार पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा अटैक

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र सरकार के सीएम और दूसरे मंत्री जो बयान दे रहे हैं, उसे देखने की जरूरत है। सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 2:43 PM
Nagpur Violence: 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ...', महाराष्ट्र सरकार पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा अटैक
नागपुर हिंसा पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है।

Nagpur Violence: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे बवाल के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति है। नागपुर में सोमवार शाम दो अलग-अलग घटनाओं में भड़की हिंसा के चलते प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस दौरान कई घरों में तोड़फोड़ की गई, एक मेडिकल क्लिनिक को आग के हवाले कर दिया गया और कई वाहन जला दिए गए। इन झड़पों में छह नागरिकों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

नागपुर हिंसा पर ओवैसी  ने कही ये बात

पहली घटना शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में हुई, जहां दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसके कुछ घंटों बाद, रात 10.30 से 11.30 बजे के बीच हंसपुरी इलाके में, जो ओल्ड भंडारा रोड के पास स्थित है, दूसरी हिंसक घटना सामने आई। वहीं इस घटना के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें