Nagpur Violence: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे बवाल के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के बाद तनावपूर्ण शांति है। नागपुर में सोमवार शाम दो अलग-अलग घटनाओं में भड़की हिंसा के चलते प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस दौरान कई घरों में तोड़फोड़ की गई, एक मेडिकल क्लिनिक को आग के हवाले कर दिया गया और कई वाहन जला दिए गए। इन झड़पों में छह नागरिकों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।