Air India Express Flight Cancelled: एयर इंडिया एक्सप्रेस की करीब 70 से अधिक उड़ानें रद्द हो गई हैं। एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर्स बीमारी का बहाना बनाकर एक साथ छुट्टी पर चले गए है, जिसके चलते मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक इंटरनेशन और डोमेस्टिक उड़ानों को रद्द करनी पड़ी। न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के कई सीनियर क्रू मेंबर्स ने बीमार होने के कारण ड्यूटी पर आने से इनकार कर दिया है।