18 मई को बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लग गई। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के अनुसार, इसके बाद बेंगलुरु में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। प्लेन में 179 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही आग का पता चल गया।