Amazon Prime March 2023 offers in India: एमेजॉन प्राइम गेमिंग (Amazon Prime Gaming) ने मार्च 2023 में लोकप्रिय टाइटल के लिए उपलब्ध गेम और कंटेंट की पूरी लिस्ट जारी की है। सब्सक्राइबर डिफरेंट जनरेस में 7 गेम का आनंद ले सकते हैं। एमेजॉन प्राइम गेमिंग की तरफ से पूरे मार्च महीने के लिए हर दिन के हिसाब से अलग-अलग गेम्स लॉन्च किया गया है। गेम्स का लुप्फ उठाने के साथ सब्सक्राइबर पैसे भी कमा सकते हैं।