Get App

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश की दवा कंपनी में भयानक ब्लास्ट, 4 कर्मचारियों की मौत, 30 लोग घायल

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में एक रिएक्टर में बुधवार 21 अगस्त को विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह विस्फोट अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन में हुआ। घायलों को इलाज के लिए NTR अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Akhileshअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 7:51 PM
Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश की दवा कंपनी में भयानक ब्लास्ट, 4 कर्मचारियों की मौत, 30 लोग घायल
Andhra Pradesh Blast: फार्मास्युटिकल कंपनी अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में स्थित है।

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार (21 अगस्त) को एक फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारियों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फार्मास्युटिकल कंपनी अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में स्थित है। विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अनकापल्ली NTR अस्पताल और एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह ब्लास्ट बुधवार दोपहर में लंचटाइम के दौरान हुआ। घटनास्थल से सामने आए तस्वीरों में रिएक्टर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह भयावह दुर्घटना अचुटापुरम SEZ में स्थित एसिएंटिया कंपनी (Escientia Company in Achutapuram SEZ) के रिएक्टर में विस्फोट के कारण हुई।

धुंए के गुबार ने आस-पास के गांवों को अपनी आगोस में ले लिया है। जिला कलेक्टर (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

30 लोग अस्पताल में भर्ती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें