Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार (21 अगस्त) को एक फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारियों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फार्मास्युटिकल कंपनी अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में स्थित है। विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अनकापल्ली NTR अस्पताल और एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।