गूगल, मेटा, ट्विटर और एप्पल जैसी बड़ी टेक कंपनियों को झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक लिस्टिंग चार्जेज और प्रीलोडेड एप्प को लेकर टेक कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून बनाया जा सकता है। CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की इस सख्ती के बाद Zomato और Paytm जैसी घरेलू टेक स्टार्टअप्स कंपनियों को बड़ी राहत भी मिल सकती है।