Arunachal Pradesh: वास्तविक रेखा (LAC) पर एक बार फिर चीन (China) की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और भारतीय सेना (Indian Army) के बीच झड़प (Clash) हुई है। इस बार ये झड़प अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) के यांग्त्से (Yangtse) में हुई है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तवांग सेक्टर में भारत-चीन झड़प (India China Faceoff) में कम से कम छह सैनिक घायल हुए हैं और उनका इलाज गुवाहाटी (Guwahati) में चल रहा है।