Get App

Asad Ahmed Encounter: जानें, कैसे STF ने 50 दिनों तक पीछा करने के बाद असद को 'मिट्‌टी में मिला दिया'

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में माफिया के बेटे असद और उसके एक साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित पांच-पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई

Curated By: Akhileshअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 4:45 PM
Asad Ahmed Encounter: जानें, कैसे STF ने 50 दिनों तक पीछा करने के बाद असद को 'मिट्‌टी में मिला दिया'
Asad Ahmed Encounter: प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल को दिनदहाड़े गोली मारने के तुरंत बाद असद फरार हो गया था

Asad Ahmed Encounter: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा करते हुए कहा था कि उनकी सरकार माफिया को 'मिट्टी में मिला देगी'। आखिरकार उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में माफिया के बेटे असद और उसके एक साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित पांच-पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ये एनकाउंटर दो डिप्टी एसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में किए गए।

प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी एसटीएफ की टीम में डिप्टी सीएसपी नवेंदु और विमल शामिल थे। उन्‍होंने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए अपराधियों के बारे में पुलिस का दावा है कि दोनों उमेश पाल की हत्या में शामिल मुख्य शूटर्स थे। सीसीटीवी फुटेज में ये दोनों गोली चलाते हुए दिख रहे थे।

कुमार ने आगे कहा, "आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस एनकाउंट में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं।"

सीएम योगी ने की यूपी STF की तारीफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें