Asad Ahmed Encounter: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा करते हुए कहा था कि उनकी सरकार माफिया को 'मिट्टी में मिला देगी'। आखिरकार उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में माफिया के बेटे असद और उसके एक साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच-पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ये एनकाउंटर दो डिप्टी एसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में किए गए।