Atique Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई को जिन तीन लोगों ने गोली मार कर कत्ल कर दिया है। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक प्रेस नोट में कहा कि हमलावरों की पहचान अरुण मौर्या, लवलेश तिवारी और सनी सिंह के रूप में हुई है। इसमें लवलेश तिवारी बांदा के क्योटरा मुहल्ले का रहने वाला है। सनी सिंह हमीरपुर का रहने वाला है। जबकि अरुण मौर्य कासगंज का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने अतीक अहमद की हत्या की है।