Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु की सिटी सिविल कोर्ट ने शनिवार 4 जनवरी को उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को जमानत दे दी। 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। वह एक प्राइवेट कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर थे। अतुल ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 24 पन्नों का नोट छोड़ा था।
