अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने चुरा लीं। चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाली जगह पर हुईं और पुलिस फोर्स सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। इस सब में सबसे ज्यादा हैरान की बात ये है कि अधिकारी कह रहे हैं कि इतनी लाइटें चोरी हो ही नहीं सकतीं, क्योंकि इतनी लाइटें तो हमने लगाई है नहीं हैं।