Get App

Ayodhya: राम पथ और भक्ति पथ से चोरी हुईं 50 लाख की 3836 लाइटें, अधिकारी बोले- इतनी तो हमने लगवाई भी नहीं थीं

अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स की तरफ से रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थी। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार "रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 8:02 PM
Ayodhya: राम पथ और भक्ति पथ से चोरी हुईं 50 लाख की 3836 लाइटें, अधिकारी बोले- इतनी तो हमने लगवाई भी नहीं थीं
Ayodhya: राम पथ और भक्ति पथ से चोरी हुईं 3836 लाइटें, अधिकारी बोले- इतनी तो हमने लगवाई भी नहीं थीं

अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने चुरा लीं। चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाली जगह पर हुईं और पुलिस फोर्स सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। इस सब में सबसे ज्यादा हैरान की बात ये है कि अधिकारी कह रहे हैं कि इतनी लाइटें चोरी हो ही नहीं सकतीं, क्योंकि इतनी लाइटें तो हमने लगाई है नहीं हैं।

न्यूज एजेंसी ANI से इस मामले पर बात करते हुए, कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा, "ठेकेदार ने जानकारी दी है कि पेड़ों से फैंसी 'बैम्बू लाइटें' चोरी हो गई हैं। इतनी बड़ी मात्रा में लाइटें चोरी होना संभव नहीं है, क्योंकि दिन-रात पुलिस गश्त रहती है। उस इलाके में व्यापारी हैं, सड़कों पर आवाजाही होती है।"

उन्होंने आगे कहा, "अयोध्या (Ayodhya) में शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमने इतनी बड़ी संख्या में लाइटें लगाईं नहीं हैं, जितनी जानकारी मिली है कि करीब 3600 लाइटें चोरी हो गई हैं, फिर भी हम इसकी जांच कराएंगे।"

कुल कितनी लाइटें लगाईं और कितनी हुई चोरी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें