Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हो गई। इस मंदिर को 81 साल के चंद्रकांत बी सोमपुरा (Chandrakant B Sompura) और उनके 51 साल के बेटे आशीष (Ashish) ने नागर शैली (Nagara style) की वास्तुकला में इसे डिजाइन किया है। मंदिर के डिजाइन और निर्माण के लिए सोमपुरा से सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad – VHP) के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने संपर्क किया था। सोमपुरा को जगह का निरीक्षण करने और माप लेने के लिए अयोध्या भेजा गया था। भारी सुरक्षा बल की वजह से उन्हें मापने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लिहाजा फीता की जगह उन्होंने अपने कदमों से माप की थी।
