PM Modi in Pokhran: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित अभ्यास "भारत शक्ति (Bharat Shakti)" में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमने यहां अपनी तीनों सेनाओं के जो पराक्रम देखा। वह अद्भूत है। आसमान में ये गरजना, जमीन पर ये जाबाजी, चारों दिशाओं में गूंजता ये विजय घोष, ये नए भारत का आह्वान है। इस अभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया गया। तीनों सेनाएं स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन की। पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत शक्ति' का ये उत्सव शौर्य की भूमि राजस्थान में हो रहा है।
