बिहार के अररिया के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी पर बना एक पुल टूटकर नदी में गिर गया। जिले के पड़किया घाट पर करोड़ों रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया गया था। पुल के ढहने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुना जा सकता है कि इसे बने अभी एक साल भी नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। पुल के निर्माण में कथित तौर पर 12 करोड़ रुपए का खर्च आया था। पड़रिया पुल के तीन पिलर नदी में बह गए, जिससे पुल भरभरा कर नीचे गिर गया।
