Mahadev Betting App Scam: महादेव बेटिंग ऐप मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने एक और चार्जशीट फाइल की है और इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम शामिल है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के लिए सीएम का मतलब चीफ मिनिस्टर कभी नहीं था, यह सिर्फ करप्शन मिनिस्टर था। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने रूपे कार्ड (RuPay card) दिया और कांग्रेस ने भूपे कार्ड (Bhupe Card) दिया। 15 हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले में एक और अहम खबर ये भी है कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी की है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में 27 वर्षीय दीक्षित कोठारी को गिरफ्तार किया गया है।
