Get App

Bombay Dyeing अब SEBI के आदेश के खिलाफ SAT का खटखटाएगी दरवाजा, जानिए पूरा मामला

SEBI ने बॉम्बे डाइंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड और इसके प्रमोटर्स नुस्ली एन वाडिया, नेस वाडिया और जहांगीर वाडिया पर दो साल तक सिक्योरिटी मार्केट में लेनदेन करने से रोक लगा दी है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 23, 2022 पर 1:01 PM
Bombay Dyeing अब SEBI के आदेश के खिलाफ SAT का खटखटाएगी दरवाजा, जानिए पूरा मामला
सेबी ने कंपनी के वित्तीय बयानों को गलत तरीके से पेश करने पर कुल 15.75 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली एजेंसी SEBI ने बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Bombay Dyeing & Manufacturing Company Ltd ) के अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और अरबपति वाडिया परिवार पर दो साल के लिए बैन लगा दिया है। इस पर कंपनी ने कहा है कि वो सेबी के आदेश के खिलाफ सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (Securities Appellate Tribunal -SAT) का दरवाजा खटखटाएगी।

बॉम्बे डाइंग के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इस आदेश को अपील करने के लिए कानूनी अधिकार का इस्तेमाल करेगी। कंपनी का कहना है कि उसे विश्वास है कि उनको न्याय मिलेगा और वो सही साबित होंगे।

बता दें कि सेबी ने कंपनी के प्रमोटरर्स नुस्ली एन वाडिया, नेस वाडिया और जहांगीर वाडिया पर सिक्योरिटीज मार्केट से 2 साल के लिए बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं सेबी ने इन पर 15.75 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्हें 45 दिन के भीतर जुर्माने की रकम भरना होगा। सेबी ने कंपनी के पूर्व डायरेक्टर डी एस गगराट, एनएच दातानवाला, शैलेश कार्णिक, आर चंद्रशेखरन और दुर्गेश मेहता पर भी कार्रवाई की है। दरअसल, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड कंपनी पर फाइनेंशियल डिटेल को गलत तरीके से पेश करने के आरोप हैं। शिकायत मिलने के बाद सेबी ने फाइनेंशियल ईयर 2011-12 से 2018-19 के बीच बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (बीडीएमसीएल) के मामलों की विस्तार से जांच की।

Diwali 2022: Way2wealth की मुहूर्त पिक्स जो अगले 12 महीने में चमका सकती है आपकी किस्मत

ये है पूरा मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें