शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली एजेंसी SEBI ने बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Bombay Dyeing & Manufacturing Company Ltd ) के अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और अरबपति वाडिया परिवार पर दो साल के लिए बैन लगा दिया है। इस पर कंपनी ने कहा है कि वो सेबी के आदेश के खिलाफ सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (Securities Appellate Tribunal -SAT) का दरवाजा खटखटाएगी।