न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी गोवा (North Goa) में ब्रिटेन (Britain) की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) के पिता की दो पुश्तैनी संपत्तियों को एक अज्ञात व्यक्ति ने हड़प लिया है। घटना के बाद, गोवा पुलिस के एक SIT ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।
