Get App

गोवा में ब्रिटेन की गृह सचिव की पुश्तैनी संपत्ति पर हुआ कब्जा! पिता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच जारी

ब्रिटेन (Britain) की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) के पिता की दो पुश्तैनी संपत्तियों को एक अज्ञात व्यक्ति ने हड़प लिया है। घटना के बाद, गोवा पुलिस के एक SIT ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2022 पर 1:53 PM
गोवा में ब्रिटेन की गृह सचिव की पुश्तैनी संपत्ति पर हुआ कब्जा! पिता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच जारी
ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी गोवा (North Goa) में ब्रिटेन (Britain) की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) के पिता की दो पुश्तैनी संपत्तियों को एक अज्ञात व्यक्ति ने हड़प लिया है। घटना के बाद, गोवा पुलिस के एक SIT ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

ब्रेवरमैन एक भारतीय मूल की बैरिस्टर हैं और उन्हें इसी हफ्ते नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने UK की नई गृह सचिव नियुक्त किया था।

PTI के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (SIT) निधि वासन ने बताया कि उनके पिता क्रिस्टी फर्नांडीस ने गोवा के असगाओ में उनकी 13,900 वर्ग मीटर की दो पुश्तैनी संपत्तियों को गलत तरीके से जब्त करने की शिकायत की है।

SP ने कहा कि शिकायत के आधार पर SIT ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें