Get App

अवैध तरीके से अमेरिका भेजने में कनाडा के कॉलेज भी शामिल? ED ने शुरू की जांच

ED in Action: केंद्रीय जांच एजेंसी एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) कनाडा सीमा से अमेरिका में भारतीयों की तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कनाडा के कुछ कॉलेजों और कुछ भारतीय एंटिटीज के शामिल होने की जांच कर रही है। यह जांच गुजरात के डिंगुचा गांव के चार सदस्यीय भारतीय परिवार की मौत से जुड़ी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 1:32 PM
अवैध तरीके से अमेरिका भेजने में कनाडा के कॉलेज भी शामिल? ED ने शुरू की जांच
ईडी के मुताबिक एक रैकेट के तहत आरोपियों ने अवैध तरीके से अमेरिका जाने की कोशिश करने वालों की कनाडा के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश की व्यवस्था की।

ED in Action: केंद्रीय जांच एजेंसी एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) कनाडा सीमा से अमेरिका में भारतीयों की तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कनाडा के कुछ कॉलेजों और कुछ भारतीय एंटिटीज के शामिल होने की जांच कर रही है। यह जांच गुजरात के डिंगुचा गांव के चार सदस्यीय भारतीय परिवार की मौत से जुड़ी है। यह परिवार 19 जनवरी 2022 को कनाडा-अमेरिका सीमा को अवैध रूप से पार करने की कोशिश करते समय अत्यधिक ठंड के कारण मरा था। ईडी का कहना है कि यह जांच अहमदाबाद पुलिस की एफआईआर पर हो रही है।

क्या हैं आरोप?

एफआईआर में भवेश अशोकभाई पटेल को मुख्य आरोपी बताया गया है, और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध चैनल्स के जरिए भारतीयों को कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए एक सोची-समझी साजिश रची थी जो मानव तस्करी है।

ED की जांच में अब तक क्या आया सामने?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें