ED in Action: केंद्रीय जांच एजेंसी एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) कनाडा सीमा से अमेरिका में भारतीयों की तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कनाडा के कुछ कॉलेजों और कुछ भारतीय एंटिटीज के शामिल होने की जांच कर रही है। यह जांच गुजरात के डिंगुचा गांव के चार सदस्यीय भारतीय परिवार की मौत से जुड़ी है। यह परिवार 19 जनवरी 2022 को कनाडा-अमेरिका सीमा को अवैध रूप से पार करने की कोशिश करते समय अत्यधिक ठंड के कारण मरा था। ईडी का कहना है कि यह जांच अहमदाबाद पुलिस की एफआईआर पर हो रही है।
