केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को ब्रिटेन स्थित पॉलिटिकल कंसल्टिंग कैंब्रिज एनालिटिका (Cambridge Analytica) के खिलाफ भारत के 5.62 लाख फेसबुक यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा की चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया। न्यूज एजेंसी PTI ने ये जानकारी देते हुए बताया कि जांच एजेंसी ने इसी मामले में ब्रिटेन से बाहर स्थित एक दूसरी फर्म ग्लोबल साइंस रिसर्च (GSRL) का भी नाम शामिल किया है।