Get App

Jet Airways और उसके फाउंडर नरेश गोयल के दफ्तर पर CBI का छापा, 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला

मुंबई में कई जगहों पर CBI की छापेमारी हुई है। सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि इस मामले में उनकी पत्नी अनीता गोयल और अन्य आरोपी थे। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने केनरा बैंक (Canara Bank) की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोप दूसरी अनियमितताओं के बीच कथित रूप से पैसे की हेराफेरी से जुड़े हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2023 पर 6:33 PM
Jet Airways और उसके फाउंडर नरेश गोयल के दफ्तर पर CBI का छापा, 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला
CBI ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के दफ्तर पर मारा छापा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को 538 करोड़ रुपए के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले (Bank Fraud Case) में जेट एयरवेज (Jet Airways) और उसके चेयरमैन नरेश गोयल (Naresh Goyal) के कार्यालयों समेत सात जगहों पर तलाशी ली। मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई। सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि इस मामले में उनकी पत्नी अनीता गोयल और अन्य आरोपी थे।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने केनरा बैंक (Canara Bank) की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोप दूसरी अनियमितताओं के बीच कथित रूप से पैसे की हेराफेरी से जुड़े हैं।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम की तरफ से जेट एयरवेज के लिए बोली जीतने के बाद कंपनी रिवाइव की प्रक्रिया में थी।

GoFirst Crisis: लोन के वन टाइम सेटलमेंट पर विचार कर रहा वाडिया ग्रुप

हालांकि, ओनरशिप ट्रांसफर प्रोसेस में लंबे समय से कुछ रुकावटें आ रही थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें