Chennai Rains: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कई जिलों में बीते दो दिनों से जारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। चेन्नई में मंगलवार पूरी रात मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से अब तक दो लोगों की मौत होने की खबर है। चेन्नई में भारी बारिश के कारण यातायात पूरी तरह से ठप पड़ चुका है। आज चेन्नई समेत 7 जिलों के स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है। मंगलवार को चेन्नई में 8.4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, किसी दक्षिणी शहर में 30 वर्षों में सबसे अधिक बारिश हुई है।