Get App

Chhattisgarh: 4,000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला! कैसे पूर्व CM भूपेश बघेल के दरवाजे तक पहुंची ED?

Bhupesh Baghel: छापेमारी शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है, "जब सात साल से चल रहा झूठा मामला कोर्ट में खारिज हो गया, तो आज सुबह ED के मेहमान पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई घर में घुस आए। अगर कोई इस तरह की साजिशों के जरिए पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो उसे स्थिति का अंदाजा नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 3:36 PM
Chhattisgarh: 4,000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला! कैसे पूर्व CM भूपेश बघेल के दरवाजे तक पहुंची ED?
Chhattisgarh: 4,000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला! कैसे पूर CM भूपेश बघेल की दरवाजे तक पहुंची ED?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के कथित शराब घोटाले की चल रही जांच के तहत सोमवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 जगहों पर छापे मारे। छापेमारी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के घर और दूसरे ठिकानों पर रेड हुई। ED सूत्रों के अनुसार,कथित तौर पर शराब घोटाले से कमाया हुआ पैसा चैतन्य को भी मिला है। जिसमें करीब 2,161 करोड़ रुपए की चौंका देने वाली रकम कथित तौर पर अलग-अलग धोखाधड़ी योजनाओं के जरिए निकाली गई है। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की कुल कीमत अब लगभग 4,000 करोड़ रुपए हो गई है और जांचकर्ता नए सुरागों की तलाश में हैं।

छापेमारी शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है, "जब सात साल से चल रहा झूठा मामला कोर्ट में खारिज हो गया, तो आज सुबह ED के मेहमान पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई घर में घुस आए। अगर कोई इस तरह की साजिशों के जरिए पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो उसे स्थिति का अंदाजा नहीं है।"

यह कार्रवाई जनवरी में राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लकमा की गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद हुई है। लकमा की गिरफ्तारी के बाद घटनाओं की एक ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जिसने बघेल और उनके परिवार की जांच को और भी तेज कर दिया।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तलाशी बघेल और उनके परिवार से जुड़ी संपत्तियों और दूसरी परिसंपत्तियों पर फोकस थी, जिसमें चैतन्य और चैतन्य के करीबी सहयोगी और लक्ष्मी नारायण बंसल भी शामिल हैं, जिन्हें पप्पू बंसल के नाम से भी जाना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें