साल 2020 के बाद से ये लगातार पांचवां साल है, जब पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा के दोनों आधिकारिक रूट भारतीयों के लिए बंद हैं। नेपाल से होकर गुजरा ये प्राइवेट रूट चीन की ओर से लाए गए सख्त नियमों को देखते हुए सभी कारणों से भारतीयों के लिए बंद है। पिछले साल चीन ने इसे खोला था। चीन में कैलाश पर्वत तक कैलाश मानसरोवर यात्रा के स्थगित होने के पीछे एक सीधा कारण Covid-19 महामारी है। ये भगवान शिव का पवित्र निवास स्थान है, जहां हिंदुओं की बहुत श्रद्धा है।