कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके पार्टी और यूथ कांग्रेस के अकाउंट को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई टैक्स से संबंधित 2018-2019 के नोटिस को लेकर हुई है। कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिनों पहले वर्ष 2018-19 के आयकर रिटर्न को आधार बनाकर उसके कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। साथ ही उससे 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की गई है।