बौद्ध धर्म के अनुयायी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस हफ्ते बौद्ध धर्म के प्रति उदासीनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पीएम की बौद्ध धर्म में आस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा था कि बुद्ध को विष्णु का 9वां अवतार माना जाता है लेकिन पीएम मोदी बुद्ध को करीब नहीं आने देते। खड़गे ने आरोप लगाया था कि बौद्ध धर्म भारत में स्थापित हुआ था, लेकिन पीएम मोदी इसमें विश्वास नहीं करते। हालांकि सरकारी सूत्र बताते हैं कि यह सच्चाई से बहुत दूर है। उन्होंने पीएम मोदी के कई ऐसे कामों का जिक्र किया जो बौद्ध धर्म के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।