गुजरात में कोरोना की परिस्थिति दिन ब दिन विकट होती जा रही है। राज्य के विविध अस्पतालों में रोगी लाइन में खड़े है और वहीं अंतिम संस्कार के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसी घटनाओं के वीडियो वायरल होने के कारण गुजरात उच्च न्यायालय ने गुजरात सरकार को फटकार लगाई है और कहा है कि यदि बेड उपलब्ध हैं तो अस्पतालों के बाहर लोगों को लाइन में क्यों खड़ा होना पड़ रहा है।
