ओमीक्रोन (omicron) के नए सब-वेरिएंट XBB ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। XBB सब-वेरिएंट के भारत में अब तक 71 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र ने गुरुवार को XBB सब-वेरिएंट के 5 मामलों की पुष्टि की। इसके पहले पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में इस सब-वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।