वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश ने कोरोना के कारण हुई संकट की स्थिति का मजबूती और साहस के साथ सामना करने के साथ ही इस महामारी के खिलाफ वैश्विक अभियान में भी बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए राहत के उपाय करने के साथ ही संकट को अवसर में बदलने के लिए ढांचागत सुधार भी किए हैं।