Get App

चीन में कोरोना का आतंक, तेजी से फैल रहा है XBB.1.5 वेरिएंट, 5 केस भारत में मिले

Covid-19: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने दुनिया को कोरोना के खतरे को लेकर आगाह किया है। कोरोना का नया सब वेरिएंट XBB.1.5 बहुत तेजी से फैल रहा है। अमेरिका समेत दुनिया के 29 देशों में ओमीक्रोन का XBB.1.5 वेरिएंट दस्तक दे चुका है। भारत में भी इसकी एंट्री हो गई है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 05, 2023 पर 11:22 AM
चीन में कोरोना का आतंक, तेजी से फैल रहा है XBB.1.5 वेरिएंट, 5 केस भारत में मिले
दुनिया के कई देश फिर से कोरोना की मार झेल रहे हैं

Covid-19: कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन में ओमीक्रोन के BF.7 वेरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है। दुनिया के कई देश फिर से कोरोना की मार झेल रहे हैं। इस बीच विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organization -WHO) की ओर से दुनिया को आगाह किया गया है। WHO के पैंडेमिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना महामारी (Coronavirus) की नई लहर आ सकती है। अमेरिका (USA) के कई शहरों में कोविड का नया वेरिएंट XBB.1.5 बहुत तेजी से फैला है। यह 29 देशों में फैल चुका है। अब इसके अन्‍य देशों में भी फैलने के आसार हैं।

वहीं INSACOG ने कहा कि भारत में XBB.1.5 वेरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 मामले गुजरात में, एक कर्नाटक और दूसरा राजस्थान में पाया गया है। बता दें कि XBB.1.5 स्ट्रेन, Omicron XBB वेरिएंट का सब वेरिएंट है।

WHO ने दी चेतावनी

WHO का कहना है कि XBB.1.5 तेजी से फैल रहा है। हालांकि यह जरूरी नहीं है नए वेरिएंट की वजह से आई लहर केसेस को मौत के मामलों में बदल दे। उन्‍होंने कोरोना से हुई मौत के मामले बढ़े हैं। WHO के एक्सपर्ट ने चीन की तरफ से मुहैया कराए गए डेटा को भी नाकाफी बताया है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण और मरने वालों की संख्या पर चीन सही तस्वीर दिखाने की जरूरत है। यह अभी तक का सबसे तेजी से फैलने वाला कोरोना वायरस सब-वेरिएंट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें