Covid-19: कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन में ओमीक्रोन के BF.7 वेरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है। दुनिया के कई देश फिर से कोरोना की मार झेल रहे हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization -WHO) की ओर से दुनिया को आगाह किया गया है। WHO के पैंडेमिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना महामारी (Coronavirus) की नई लहर आ सकती है। अमेरिका (USA) के कई शहरों में कोविड का नया वेरिएंट XBB.1.5 बहुत तेजी से फैला है। यह 29 देशों में फैल चुका है। अब इसके अन्य देशों में भी फैलने के आसार हैं।