Dhruv Jurel Batting: पूर्व इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) हाल ही में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Dhruv Jurel की तारीफ की। रांची में इंग्लैंड के खिलाफ हुए चौथे टेस्ट (India vs Engkland Test Series) में इस युवा बल्लेबाज ने 90 रन बनाए। 30 के स्कोर को जारी रखते हुए तीसरे दिन जुरेल ने 60 रन बनाए, 90 के स्कोर तक पहुंचने के बाद वो शत्तक की ओर बढ़ रहे थे। तभी Tom Hartley ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को तोड़ते हुए जुरेल के शत्तक को पूरा नहीं होने दिया। ऐसे में सुनील गावस्कर को ध्रुव का खेलने का अंदाज काफी पसंद आया।