India vs Pakistan Match 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का भारत सहित दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जश्न का इंतजाम किया है। इसमें भारत के तीन बड़े सिंगर परफॉर्म करेंगे। बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के साथ-साथ शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) भी परफॉर्म करेंगे। वर्ल्ड कप का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।