Navjot Singh Sidhu is Back: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress Leader Sidhu) ने लोकसभा चुनाव से दूरी बना ली है। काफी समय से टीवी से दूर रहने वाले क्रिकेटर (Cricketer Navjot Singh Sidhu) अब IPL 2024 में कमेंट्री करते नजर आएंगे। स्टार स्पोर्टेस (Star Sports Post) ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खबर दी है। 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज होने जा रहा है। सिद्धू (Navjot Singh Sidhu IPL 2024) की इस धमाकेदार वापसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स कहता है कि हमारी स्टारकास्ट में नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हो गए हैं।