Get App

दिल्ली में दिवाली से पहले 28,000 किलोग्राम नकली जीरा जब्त, ऐसे करें असली और नकली की पहचान

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कंझावला के मंडनपुर रोड पर घास, गुड़ और पत्थर के पाउडर से नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 5:29 PM
दिल्ली में दिवाली से पहले 28,000 किलोग्राम नकली जीरा जब्त, ऐसे करें असली और नकली की पहचान
नकली जीरे की बोरियों के साथ दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी

देश में अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है। दुर्गापूजा के बाद अब धूमधाम से दीपावली सहित अन्य त्योहार मनाने की तैयारी की जा रही है। दिवाली के मौके पर लोगों के घरों में बेहद स्वादिष्ट भोजन और पकवान बनते हैं। लेकिन हम एक खबर के माध्यम से आपको सतर्क करना चाहते हैं। खबर आपके और आपके परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि थोड़ी सी असावधानी और लापरवाही आपके स्वास्थ को खराब कर सकता है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी से करीब 28,000 किलोग्राम नकली जीरा (Fake Cumin/jira) जब्त किया है। इस नकली जब्त जीरा की अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। दिल्ली सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, क्राइम ब्रांच द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री पद से दिया इस्तीफा, यूजर्स ने "टोफू-खाने" वाले बयान पर लिए मजे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कंझावला के मंडनपुर रोड पर घास, गुड़ और पत्थर के पाउडर से नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ट्रक में से 348 बोरी जीरा, गोदाम में 55 बोरी जीरा, 35 घास की बोरी, गुड़ के सिरके की 25 बोरी, 25 बोरी स्टोन पाउडर बरामद किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें