Get App

Cyclone Remal: भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'रेमल', कोलकाता एयरपोर्ट बंद, बंगाल में तेज बारिश शुरू, कई ट्रेनें भी रद्द

Cyclone Remal Updates: चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव के कारण रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है

Akhileshअपडेटेड May 26, 2024 पर 5:13 PM
Cyclone Remal: भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'रेमल', कोलकाता एयरपोर्ट बंद, बंगाल में तेज बारिश शुरू, कई ट्रेनें भी रद्द
Cyclone Remal Updates: कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बंद कर दिया गया है (File Photo: REUTERS)

Cyclone Remal Updates: चक्रवात 'रेमल' अब भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। रेमल के रविवार (26 मई) आधी रात तक बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि 'रेमल' के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हवाओं का वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा। चक्रवात के कारण कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। सीजन का यह पहला तूफान आज (26 मई) रात बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराएगा।

कोलकाता एयरपोर्ट बंद

चक्रवात रेमल के आज आधी रात में टकराने की आशंका के मद्देनजर कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बंद कर दिया गया है। बंगाल में चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए रविवार (26 मई) दोपहर 12 बजे से सोमवार (27 मई) सुबह 9 बजे तक 21 घंटे के लिए कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा।

कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्केट होल्डर्स के साथ बैठक के बाद संचालन को निलंबित करने की घोषणा की है। मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को कोलकाता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट 11 सेमी से 20 सेमी के बीच भारी बारिश होने की आशंका है। जबकि रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी से भी ज्यादा भारी से बारिश का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें