Cyclone Remal Updates: चक्रवात 'रेमल' अब भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। रेमल के रविवार (26 मई) आधी रात तक बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि 'रेमल' के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हवाओं का वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा। चक्रवात के कारण कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। सीजन का यह पहला तूफान आज (26 मई) रात बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराएगा।