दिल्ली-NCR में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण मरीजों की आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority- DDMA) ने आज बुधवार को मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना को लेकर आने वाले दिनों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में कड़ी पाबंदी पर मुहर लगने की उम्मीद ना के बराबर है।