Get App

दिल्ली में आज तय हो जाएगा मास्क पहनना जरूरी है या नहीं! DDMA की मीटिंग में हो सकती है कई मुद्दों पर चर्चा

दिल्ली में कोरोना को लेकर क्या उपाय किए जाएं इसी को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग बुलाई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2022 पर 9:09 AM
दिल्ली में आज तय हो जाएगा मास्क पहनना जरूरी है या नहीं! DDMA की मीटिंग में हो सकती है कई मुद्दों पर चर्चा
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीज (फाइल फोटो)

दिल्ली-NCR में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण मरीजों की आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority- DDMA) ने आज बुधवार को मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना को लेकर आने वाले दिनों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में कड़ी पाबंदी पर मुहर लगने की उम्मीद ना के बराबर है।

DDMA की इस मीटिंग उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में होगी। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, अन्य कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एम्स के डायरेक्टर के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DDMA की मीटिंग में स्कूली बच्चों के लिए फेस मास्क के अनिवार्य किए जाने पर चर्चा हो सकती है। दिल्ली में जब फेस मास्क पर 500 रुपये का जुर्माना हटा दिया गया है। तब से बहुत कम लोग मास्क पहन रहे हैं। मौजूदा समय में जिस तेजी कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे बेहतर स्थिति नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में फेस मास्क को अनिवार्य किए जाने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा सकता है। इस मीटिंग में इस बात पर भी फैसला लिया जा सकता है कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कितना जुर्माना लगाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें