Republic Day 2025 : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्रेन सेवा शुरू होने के समय में बदलाव किया है। मेट्रो ट्रेन 26 जनवरी को सभी लाइन पर सुबह 3 बजे शुरू हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से इस संबंध में सूचना दी गई है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया कि देश भर में गणतंत्र दिवस के जश्न के अवसर पर दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 3:00 बजे सभी लाइनों पर अपनी सेवाएं शुरू करेगी।