Delhi-NCR Weather : दिल्ली में घने कोहरे के चलते आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, घने कोहरे के चलते हवाई और रेल सेवाएं बाधित हो रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और इससे आसपास के इलाकों में चार दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। इतना ही नहीं, शहर में घने कोहरे के बीच वायू प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। आज बुधवार को दिन में धूप खिली रही और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।