Delhi Earthquake: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कांप उठी। दिल्ली में आज यानी 15 अक्टूबर को शाम 4 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। दो हफ्ते में यह दूसरी बार भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में शाम 4:08 बजे भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी। दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद से 9 किमी दूर और 10 किमी की गहराई पर था। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।