Get App

Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

Delhi Earthquake: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके दिल्ली- NCR, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है, जबकि केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 15, 2023 पर 4:52 PM
Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता
Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में एक बार फिर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Delhi Earthquake: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कांप उठी। दिल्ली में आज यानी 15 अक्टूबर को शाम 4 बजे भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। दो हफ्ते में यह दूसरी बार भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में शाम 4:08 बजे भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी। दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद से 9 किमी दूर और 10 किमी की गहराई पर था। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

रविवार को छुट्टी होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थे, लेकिन जैसे ही धरती हिली, लोग बाहर की ओर भागे। इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे। तब भूकंप की तीव्रता 6 से अधिक मापी गई थी। केंद्र नेपाल बताया गया था। नेपाल में एक के बाद एक चार झटके महसूस किए गए थे।

जानिए कैसे आता है भूकंप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें