डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है। इसे सिर्फ सही खान-पान और नियमित दिनचर्या के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। पहले ये उम्र दराज लोगों को अपना शिकार बनाती थी। लेकिन गलत दिनचर्या और खान पान के कारण ये बीमारी अब युवाओं और बच्चों में भी अपनी चपेट में ले रही है। डायबिटीज में कोशिकाएं शरीर में बनने वाली शुगर को अवशोषित नहीं कर पाती। जिससे शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है और लोग ब्लड शुगर के शिकार हो जाते हैं। इसके लिए संतरे के छिलके किसी रामबाण से कम नहीं हैं। इसमें विटामिन C कूट-कूट कर भरी होता है।