इंडिया में इलेक्शन को अमेरिकी फंडिंग को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे मामले ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद नया मोड़ ले लिया है। ट्रंप ने 20 फरवरी को कहा कि इंडिया में मतदान की संख्या बढ़ाने (वोटर टर्नआउट) के लिए कथित अमेरिकी फंडिंग एक 'किकबैक स्कीम' है। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। वॉशिंगटन में रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन को अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कई अहम बातें कहीं।