पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर (Navjot kaur) ने शुक्रवार को कहा कि वह सुमन तूर (Suman Toor) को नहीं जानती है। बता दें कि सुमन तूर, नवजोत सिंह सिद्धू की बहन हैं और उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। सुमन तूर ने यह आरोप ऐसे समय में लगाए हैं, जब पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) हो रहे हैं और नवजोत सिंह सिद्धू राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
