Economic Survey 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। इसमें सरकार आने वाले साल की योजनाओं और उनके लिए किए जाने वाले खर्च का ब्यौरा देती है। लेकिन बजट से पहले 31 जनवरी को सरकार इकोनॉमिक सर्वे (आर्थिक सर्वेक्षण) भी पेश करती है। इस इकोनॉमिक सर्वे से पिछले वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमिक परफॉर्मेंस का आकलन किया जाता है।