केंद्र सरकार ने विदेशों से कारोबार की अपनी नीति में अहम बदलाव किया है। अब एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने वाली योजनाओं के तहत विदेशी कारोबार के लिए रुपये में भुगतान किया जा सकता है। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने नियमों में बदलाव की आज 9 नवंबर को जानकारी दी। मिनिस्ट्री का कहना है कि भारतीय रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण में बढ़ती दिलचस्पी के चलते यह फैसला लिया गया है ताकि वैश्विक लेन-देन में रुपये के लेन-देन को बढ़ावा दिया जा सके।