Get App

CNBC-Awaaz Exclusive : साईबर अटैक या हैकिंग से पहले ही मिलेगा अलर्ट, नई सिक्योर ईमेल सर्विस लॉन्च करेगी सरकार

सरकार का जोर नई ईमेल सर्विस में सिक्योरिटी, परफोर्मेंस समेत 5 पहलुओं को मजूबत करने पर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2022 पर 5:28 PM
CNBC-Awaaz Exclusive : साईबर अटैक या हैकिंग से पहले ही मिलेगा अलर्ट, नई सिक्योर ईमेल सर्विस लॉन्च करेगी सरकार
नई सिक्योर ईमेल सर्विस में My Dashboard, नेटिव मोबाइल एप्लीकेशन, जैसे नए फीचर भी शामिल रहेंगे

आज के समय ज्यादातर लोग इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन बैठकर अपने बहुत सारे जरूरी काम निपटा लेते हैं। कई ऑफिसेस के चक्कर लगाने की बजाय उनकी साइट पर जाकर जरूरी फॉर्म भरे जाते हैं या फाइलिंग की जाती है। बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर लेन-देन आज कल ऑनलाइन किये जाने का चलन पिछले कुछ वर्षों से बढ़ा। वहीं कोरोना के आने के बाद ऑनलाइन एक्टिविटी चरम पर पहुंच गई।

मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग की वजह से साइबर अटैक या हैकिंग के मामलों में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। पिछले 12 दिनों से रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध में भी साइबर अटैक करने वालों और हैकर्स की भूमिका बढ़ गई है क्योंकि साइबर अटैक भी नये जमाने के युद्ध का तरीका माना जाने लगा है। ऐसे खतरों को देखते हुए साइबर अटैका और हैकिंग से बचने के लिए सरकार नई सिक्योर ईमेल सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

सीएनबीसी आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक नई ईमेल सर्विस के शुरू हो जाने के बाद से साईबर अटैक या हैकिंग से पहले ही अलर्ट मिलेगा जिससे इससे बचने का अवसर भी मिल सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें