ड्रैगन फ्रूट (dragon Fruit) की खेती करने वाले किसानों के लिए हरियाणा सरकार ने शानदार तोहफा दिया है। राज्य में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 1,20,000 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसमें किसान 10 एकड़ में ड्रैगन की खेती के लिए सब्सिडी ले सकते हैं। बता दें कि ड्रैगन की खेती भारत में बहुत कम होती है। लिहाजा हरियाणा राज्य सरकार ने ड्रैगन की खेती को प्रोत्साहित कर रही है।