इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को PLI (प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव) स्कीम के तहत 1000 करोड़ रुपये मिले हैं। पीएलआई योजना की कमेटी ने इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की बेनेफिशियरी फर्मों को ये रुपये जारी किए हैं। यह जानकारी एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने दी है। यह इस वित्त वर्ष का पहला डिस्बर्समेंट है यानी कि वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार ने पीएलआई स्कीम के तहत पहला फंड जारी कर दिया है। इससे पहले मार्च 2023 तक सरकार ने इस योजना के तहत 3400 करोड़ रुपये के क्लेम में से 2900 करोड़ रुपये जारी किए थे। यह योजना घरेलू स्तर पर मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है और इससे नौकरियों और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।